12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पर्यटकों को परेशान करने वाले दो लपके गिरफ्तार

पर्यटन थाना पुलिस ने एक साल में पकड़े 52 लपके

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 12, 2022

पर्यटकों को परेशान करने वाले दो लपके गिरफ्तार

पर्यटकों को परेशान करने वाले दो लपके गिरफ्तार

देसी पर्यटकों को बीच रास्ते में रोककर खुद को गाइड बताकर सस्ती रेट पर शोरुम में खरीदारी करवाने के लिए परेशान करने के मामले में आमेर थाना पुलिस ने दो लपकों को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महकान मोहल्ला कस्बा आमेर निवासी अतिक (४०) पुत्र अब्दुल और हांडीपुरा निवासी इमरान (२६) पुत्र रमजान खान हैं। टूरिस्ट सीजन के चलते जयपुर शहर में बाहर से आने वाले देशी पर्यटकों को सस्ता सामान और सस्ता होटल दिलवाने वाले लपकों की कमी नहीं है। गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दक्षिण भारत के बड़े शहरों से सैलानी बड़ी संख्या में जयपुर में घूमने आ रहे हैं। पर्यटकों की आवक को देखते हुए लपकों ने भी शहर में प्रमुख पर्यटन स्थलों के आसपास और इनके रूट पर पर्यटकों को शोरूमों से खरीदारी करने का दबाव बनाना शुरु कर दिया है।

एक साल में पकड़े 52 लपके
पर्यटन पुलिस लपकों को पकड़ने के लिए समय समय पर कार्रवाई करती रहती हैं। लेकिन मोटा मुनाफा कमीशन होने की वजह से लपके देशी पर्यटकों को परेशान करने से बाज नहीं आते हैं। पूरे साल की अगर बात की जाए तो अब तक 52 लपकों को पकड़ा जा चुका हैं। कोरोना की वजह से इंटरनेशनल फ्लाइट बंद होने की वजह से विदेशी पर्यटकों का आना बंद हैं। अभी जो पर्यटक आ रहे है, वह देशी पर्यटक हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से इंटरनेशनल फ्लाइट बंद चल रही, जिसकी वजह से विदेश से आने वाले पर्यटक राजस्थान नहीं आ पा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि नए साल में भी पर्यटकों को परेशान करने वाले लपकों पर कार्रवाई जारी हैं।