
पर्यटकों को परेशान करने वाले दो लपके गिरफ्तार
देसी पर्यटकों को बीच रास्ते में रोककर खुद को गाइड बताकर सस्ती रेट पर शोरुम में खरीदारी करवाने के लिए परेशान करने के मामले में आमेर थाना पुलिस ने दो लपकों को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महकान मोहल्ला कस्बा आमेर निवासी अतिक (४०) पुत्र अब्दुल और हांडीपुरा निवासी इमरान (२६) पुत्र रमजान खान हैं। टूरिस्ट सीजन के चलते जयपुर शहर में बाहर से आने वाले देशी पर्यटकों को सस्ता सामान और सस्ता होटल दिलवाने वाले लपकों की कमी नहीं है। गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दक्षिण भारत के बड़े शहरों से सैलानी बड़ी संख्या में जयपुर में घूमने आ रहे हैं। पर्यटकों की आवक को देखते हुए लपकों ने भी शहर में प्रमुख पर्यटन स्थलों के आसपास और इनके रूट पर पर्यटकों को शोरूमों से खरीदारी करने का दबाव बनाना शुरु कर दिया है।
एक साल में पकड़े 52 लपके
पर्यटन पुलिस लपकों को पकड़ने के लिए समय समय पर कार्रवाई करती रहती हैं। लेकिन मोटा मुनाफा कमीशन होने की वजह से लपके देशी पर्यटकों को परेशान करने से बाज नहीं आते हैं। पूरे साल की अगर बात की जाए तो अब तक 52 लपकों को पकड़ा जा चुका हैं। कोरोना की वजह से इंटरनेशनल फ्लाइट बंद होने की वजह से विदेशी पर्यटकों का आना बंद हैं। अभी जो पर्यटक आ रहे है, वह देशी पर्यटक हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से इंटरनेशनल फ्लाइट बंद चल रही, जिसकी वजह से विदेश से आने वाले पर्यटक राजस्थान नहीं आ पा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि नए साल में भी पर्यटकों को परेशान करने वाले लपकों पर कार्रवाई जारी हैं।
Published on:
12 Jan 2022 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
