21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत की पुलिया के नाम से फेमस सोड़ाला एलिवेटेड रोड पर फिर हुआ दर्दनाक हादसा,दो युवकों की मौत

सोड़ाला एलिवेटेड रोड पर आज सवेरे फिर से हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे में दो युवकों की मौत, घुमाव पर दो साल में हो चुकी है चौबीस लोगों की मौत।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Nov 11, 2017

Two people died in Accident on Sodala Elevated road Accident in Jaipur

सोड़ाला एलिवेडेड रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा,दो बाइक सवारों की मौत-

मौत की पुलिया के नाम से फेमस हो चुकी सोड़ाला एलिवेडेट रोड पर आज सवेरे फिर से एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में दो यवुकों में से एक युवक तो पुलिया से नीचे आ गिरा और सिर में गंभीर चोट के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक के पुलिया से नीचे गिरने के बाद ही लोगों को हादसे के बारे में पता चला। पुलिस के अनुसार हादसा आज सवेरे करीब आठ बजे उस समय हुआ जब बाइक सवार दोनों युवक पुलिया से गुजर रहे थे। अचानक घुमाव के दौरान बाइक डिवाइडर से जा टकराई। एक युवक पुलिया से नीचे आ गिरा और दूसरे का सिर उपर ही डिवाइडर से जा टकराया। बाइक की गति इतनी तेज थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। वहीं पुलिस दोनों शवों की पहचान के प्रयास कर रही है।

मौत की पुलिया के नाम से फेमस हो चुकी सोड़ाला एलिवेडेट रोड -

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सोड़ाला थाना भवन परिसर के ऊपर एलिवेडेट रोड़ पर ऐसा कोई हादसा हुआ हो। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल में इस पुलिया पर इसी घुमाव पर चौबीस लोगों की मौत हो चुकी है और करीब चालीस लोग घायल हो चुके हैं। लगातार हो रहे यह हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे लेकिन फिर भी सरकार और प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। वहीं लगातार हो रहे इन हादसों से स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश दोनों व्याप्त है। इन हादसों की वजह से ही सोडला एलिवेडेड रोड मौत की पुलिया के नाम से सुर्खियों में आ चुकी है।