
शहर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वैशाली नगर थाना इलाके में खातीपुरा रोड पर गुरुवार को लो-फ्लोर बस ने एक व्यक्ति को चपेट में ले लिया। पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी नरेश खंडेलवाल (48) बाइक खराब होने पर उसे पकड़कर पैदल-पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार लो-फ्लोर बस ने उनके टक्कर मार दी। चालक बस छोड़कर मौके से भाग गया।
स्थानीय लोगों ने घायल नरेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाके परिजन के सुपुर्द कर दिया। बस को जब्त कर पुलिस चालक की जानकारी जुटा रही है।
बीमार मामा से मिलकर लौट रहा था माजिद
उधर, शास्त्री नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने राहगीर को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में संजय नगर भट्टा बस्ती निवासी मोहम्मद माजिद की मौत हो गई। माजिद अपने मामा की तबीयत खराब होने पर बुधवार रात को जालूपुरा में उनसे मिलने गया था। रात को वह पैदल घर लौट रहा था, इस दौरान साइंस पार्क के नजदीक कार ने उसे चपेट में ले लिया। कार चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
01 Dec 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
