13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो स्कूल प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप प्रदेश में दो राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने दी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 28, 2022

दो स्कूल प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत

दो स्कूल प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत


दो स्कूल प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत
सत्र 2022-23 से होंगे आरंभ
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप प्रदेश में दो राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विधानसभा में सामान्य वाद.विवाद व वित एवं विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा के बाद की गई घोषणा की पालना में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में निर्देश जारी किए।
अग्रवाल ने बताया कि बूंदी जिले के गुवारी गांव की भेंरूपुरा पंचायत समिति के राजकीय प्राथमिक विद्यालय और बूंदी जिले के ही नंदपुरा गांव की बम्बोरी पंचायत समिति के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। क्रमोन्नत विद्यालय सत्र 2022-23 से प्रारम्भ किया जाएगा और क्रमोन्नत किए गए विद्यालय में प्रारम्भ में छठी कक्षा संचालित की जाएगी और पर्याप्त नामांकन होने पर कक्षा सांतवीं और आठवीं कक्षा को प्रारंभ किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि क्रमोन्नत विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने के लिए संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने परिक्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जहां नामांकन की अपेक्षा कार्यरत शिक्षकों की संख्या अधिक है, उन विद्यालयों से एल -2 के 3 शिक्षक को नामांकन के आधार पर लगाना सुनिश्चित करेंगे।

Rakhee Hajela, [27-06-2022 20:33]
प्रवेशोत्सव मनाया

मानसरोवर स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर पांच में सोमवार को पहली कक्षा में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए प्रवेशोत्सव सेलिब्रेट किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य रामचंद्र भूरिया ने की। प्रथम पारी के उप आचार्य अजय जांगिड़ ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की और दूसरी पारी के उप.आचार्य संजय गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रवेशोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ शिक्षिका स्मिता बंसल ने विद्यार्थियों के लिए मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी श्रीवास्तव ने बड़े ही रोचक ढंग से किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप मिठाइयां और खिलौनों का वितरण किया गया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग