26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ज्योति नगर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन के साथ दो तस्करों को दबोच लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Dec 22, 2023

चार करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चार करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ज्योति नगर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से 788 रग्राम हेरोइन एवं परिवहन के लिए काम में लिया गया दुपहिया वाहन बरामद कर लिया।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामधन गुर्जर नन्दपुरी सोडाला (26) और समय सिंह मीणा (28) अम्बेडकर नगर ज्योति नगर का रहने वाला हैं। दोनों आरोपी किराए के मकान में रहकर एस.के फाइनेंस कंपनी खासा कोठी सर्कल में नौकरी करते है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 788 ग्राम हेरोइन बरामद कर ली।
एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि इंस्पेक्टर अनिल यादव के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य हरिनारायण, जितेन्द्र व कृष्णावतार को मिली सूचना के आधार पर ज्योति नगर में दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये हेरोइन रामधन के जीजा जमवारामगढ़ निवासी सूरजमल गुर्जर ने अलवर निवासी जितेन्द्र से बेचने के लिए लाकर दी थी। सूरजमल जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हैं, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी ज्योति नगर इलाके में स्थित कोचिंग व शिक्षण संस्थानों में पढाई करने वाले हाईप्रोफाइल बच्चों, होटल, बार व क्लब और फार्म हाउस जहां डांस पार्टिंया होती है उनको भी सप्लाई की जाती है।