जम्मू।
जम्मू कश्मीर के शौपिया जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान अलबद्र के दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शौपिय जिले में जैनपुरा के रिबन गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने रविवार तड़के संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान जब क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अलबद्र के सदस्य और जैनपुरा के रिबन गांव के निवासी नवाज अहमद और पुलवामा जिले के निवासी नवाज अहमद के रूप में हुई है।