
दीवार तोड़कर मकानों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार
जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने दीवार तोड़कर मकानों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि 6 दिसंबर को परिवादी लक्ष्मीनारायण व्यास ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसकी भुडाला बस स्टैण्ड गोनेर पर व्यास मोबाइल पॉइन्ट के नाम से दुकान है। चोर दुकान की दीवार तोड़कर दुकान से मोबाइल फोन चुरा ले गए।
इस तरह पकड़े आरोपी
पुलिस ने चोरी के बाद घटनास्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को विमलपुरा में आरोपियों का रहना पाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिलान करने के बाद महावीरजी करौली हाल शिवदासपुरा निवासी दिनेश कुमार मीणा (38) पुत्र भरतलाल और टोडाभीम करौली निवासी कमौदर मीणा उर्फ महेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दीवार तोड़कर मोबाइल चोरी करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पांच मोबाइल फोन बरामद कर लिए। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही हैं।
Published on:
19 Dec 2023 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
