
दौलतपुरा(जयपुर)। जयपुर-सीकर हाईवे स्थित टोडी मोड़ के पास सोमवार सुबह 8 बजे एक खान में चट्टान ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। टोडी मोड़ पर उदयपुरिया पंचायत क्षेत्र में खान में मजदूर ब्लास्टिंग के लिए ड्रिल मशीन से छेद कर रहे थे। तभी पहाड़ी के ऊपर से चट्टान ढह गई।
जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर भीलवाड़ा निवासी प्रभु भील (27) और उनियारा टोंक निवासी किशोर बैरवा (25) दब गए, जिससे प्रभु की मौत हो गई तथा गंभीर घायल किशोर बैरवा को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में पहुंचाया, जहां उसकी भी मौत हो गई।
चट्टान गिरने से प्रभु के शरीर के कई टुकड़े हो गए। शव क्षत-विक्षत हो गया, जिसे पोटली में बांधकर मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद अन्य मजदूर भाग गए। वहीं ट्रैक्टर में लगा कम्प्रेशर का पाइप भी चट्टान के नीचे दब गया। जिस पर पाइप को काटकर ले गए।
टोडी मोड़ पर जिस खान में हादसा हुआ है, वह पोखरमल रैगर के नाम से लीज पर है। इस लीज में ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं थी, टीम भेज दी है। खान को सीज कर दिया गया है। लीज धारक को नोटिस जारी किया गया है।
श्रीकृष्ण शर्मा, एमई खनन विभाग जयपुर
थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है। खान में पत्थर निकालते के दौरान हादसा हुआ है। जांच होने के बाद हादसे के कारणों का पता चलेगा।
हिम्मत सिंह, थाना प्रभारी हरमाड़ा
Published on:
20 Nov 2023 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
