24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत, मृतकों के घरों में मचा कोहराम

एक्सप्रेस हाईवे पर दौलतपुरा थाना पुलिया के पास एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर दौलतपुरा थाना पुलिस ने पहुंचकर एंबुलेंस से शवों को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

2 min read
Google source verification
two youth died in road accident in jaipur

दौलतपुरा (जयपुर)। एक्सप्रेस हाईवे पर दौलतपुरा थाना पुलिया के पास एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर दौलतपुरा थाना पुलिस ने पहुंचकर एंबुलेंस से शवों को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

जानकारी के अनुसार बगवाड़ा निवासी अमित पारीक (30) पुत्र कैलाश नारायण पारीक और अशोक शर्मा (35) पुत्र बंशीधर शर्मा मोटरसाइकिल पर सवार होकर जयपुर से अपने घर बगवाड़ा आ रहे थे। दौलतपुरा थाना पुलिया के पास एक ट्रक उन दोनों को पीछे से टक्कर मार कुचलता हुआ आगे निकल गया, जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर बगवाड़ा से लोग पहुंचे और दोनों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। रविवार को कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बगवाड़ा में पसरा सन्नाटा
जैसे ही अमित और अशोक के शव उनके घरों में पहुंचे तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। लोगों की आंखें नम थीं। उनके घरों में कोहराम मच गया। हादसे के चलते बगवाड़ा का बाजार बंद रहा। ग्रामीणों ने दोनों युवकों केा खुशमिजाज बताया।

दादा से पूछा, इतने लोग क्यों आए
अमित जयपुर में एनबीसी कंपनी में कार्यरत था। उसके एक बेटा और बेटी हैं। जैसे ही उसका शव उसके घर पहुंचा तो बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इस दौरान उसका 4 वर्षीय बेटा नोमित अपने गमगीन दादा कैलाश नारायण पारीक से बार-बार पूछ रहा था कि आज इतने लोग क्यों आए हैं। मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम थी। अमित की पत्नी, मां और पिताजी का रो-रो कर बुरा हाल था। पत्नी तो बार-बार बेहोश हो रही थी।

दोनों थे दोस्त, किया अंतिम संस्कार
अमित और अशोक एक ही गांव के होने के अलावा अच्छे दोस्त थे। ग्रामीणों ने बताया कि अशोक निर्माणाधीन चौंप खेल स्टेडियम में कार्य रह रहा था। हादसे के बाद शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। अमित की चिता को उसके चार वर्षीय बेटे नोमित और अशोक की चिता को उसके बारह वर्षीय बेटे आयुष ने मुखाग्नि दी। दिनभर लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जले। बाजार बंद रहा।