21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधा-अधूरा काम छोड़कर चली जाती है भाजपा, पैसा लगाकर उसे हमें पूरा करना पड़ता है-धारीवाल

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एक बार फिर भाजपा की पूर्ववर्ती सरकारों पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कतई संकोच नहीं है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार हमेशा की तरह आधा-अधूरा काम छोड़कर चली जाती है और उसे हम पैसा लगाकर पूरा करते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 21, 2021

आधा-अधूरा काम छोड़कर चली जाती है भाजपा, पैसा लगाकर उसे हमें पूरा करना पड़ता है-धारीवाल

आधा-अधूरा काम छोड़कर चली जाती है भाजपा, पैसा लगाकर उसे हमें पूरा करना पड़ता है-धारीवाल

जयपुर।

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एक बार फिर भाजपा की पूर्ववर्ती सरकारों पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कतई संकोच नहीं है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार हमेशा की तरह आधा-अधूरा काम छोड़कर चली जाती है और उसे हम पैसा लगाकर पूरा करते हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा क माना पिछली सरकार ने 100 करोड़ रुपए की योजना बनाई तो 10 करोड़ खर्च करके वो लोग शिलान्यास पट्टिका तो लगा देती थी, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाती थी। फिर हमारी सरकार 90 करोड़ रुपए लगाकर उस योजना को पूरा करती है। हमने पूर्ववर्ती सरकार की बस्सी आरओबी, किशनबाग, जाहोता, दांतली सहित कई योजनाएं को पूरा करवाया गया है। सारा पैसा जेडीए ने लगाया। सोडाला एलीवेटेड का काम भी फरवरी तक पूरा काम हो जाएगा। द्रव्यवती नदी का भी एनएचएआई के साथ बैठक हो गई। फरवरी तक काम पूरा हो जाएगा। धारीवाल ने यह भी कहा कि गहलोत सरकार ने जो भी योजना शुरू की, उसे अधूरा नहीं छोड़ा। समय पर काम पूरा किया। 2008 की गहलोत सरकार के समय भी हमने ट्रांसपोर्ट नगर आरओबी, खासाकोटी आरओबी को पूरा करवाया। इन्हीं के कामों को हम पूरा कर रहे हैं। इससे पहले धारीवाल ने जल संसाधन, जेडीए, जलदाय, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट सहित करीब 229 करोड़ रुपए के 35 कामों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, कार्यवाहक महापौर शील धाभाई, विधायक गंगा देवी, रफीक खान, यूडीएच सलाहकार जीएस. संधु, सुधांश पंत, जेडीसी गोरव गोयल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

केंद्र ने काम में रोड़ अटकाए

धारीवाल ने कहा कि कोविड और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमने काम पूरे हुए। घोषणाओं का 75 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हुआ हैं। पूरे देश में काम की दृष्टि से राजस्थान ने पहला स्थान प्राप्त किया है। स्मार्ट सिटी के कार्यों में हमें दूसरा स्थान मिला। इसके पीछे वजह रही कि हमने पिछली सरकार के अनुपयोगी प्रोजेक्ट्स को बदलाने का काम किया। इसमें डेढ़ साल का वक्त लग गया। केंद्र सरकार ने रोड़ा भी अटकाया।

केंद्र सरकार नहीं दे रही सहयोग

मेट्रो फेज—2 का काम शुरू नहीं होने के सवाल पर धारीवाल ने कहा कि भारत सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है। डीपीआर तैयार है, लेकिन 10 हजार करोड़ खर्च होगा। जितनी मांग हम करते हैं, उतना पैसा केंद्र नहीं दे रहा है। इसी तरह बीआरटीएस को तोड़ने की भी सेंट्रल गवर्नमेंट अनुमति नहीं दे रही है।

मंत्री ने माना सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं

धारीवाल ने स्वीकार किया कि जयपुर की सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है। बीवजी कंपनी से एग्रीमेंट कर रखा है, उसे हम कैसे तोड़ें। धारीवाल ने चारदीवारी के अवैध निर्माणों पर भी कोविड खत्म होने के बाद कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे पास चारदीवारी का ड्रोन सर्वे है, उसके आधार पर अतिक्रमणों पर कार्रवाई करेंगे।