
UGC NET December 2023 Registration
UGC NET December 2023 Registration : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूजीसी नेट आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 6 से 22 दिसंबर, 2023 तक आयोजित की जाएगी, जबकि रिजल्ट 10 जनवरी, 2024 को जारी किए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
-यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
-होमपेज खुलने पर "UGC NET December 2023 Registration" पर क्लिक करें
-उसके बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
-फिर जरूरी क्रेडेंशियल्स के साथ पोर्टल पर लॉगिन करें
-ध्यानपूर्वक ऑनलाइन यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म भरें और सिस्टम-जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर को नोट कर लें।
-उसके बाद जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें
-आवेदन शुल्क भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें
-पूर्ण रूप से जमा आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
आवेदन शुल्क
सामान्य अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1150 रुपए, जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल, एससी, एसटी, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में क्रमश: 600 और 325 रुपए भरने होंगे। आवेदन शुल्क 29 अक्टूबर (रात 11.50 बजे) तक भरे जा सकेंगे।
आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार
अभ्यर्थी 30 से 31 अक्टूबर (रात 11.50 बजे) तक आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार किए जा सकेंगे।
Published on:
03 Oct 2023 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
