
जयपुर। पूरे देश में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 26 अगस्त को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यूजीसी ने इसका कारण श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार होना बताया है। अब यह परीक्षा अगले दिन यानी 27 अगस्त को होगी। इस परीक्षा में राजस्थान के भी हजारों अभ्यर्थी बैठते हैं। ऐसे में राजस्थान के भी हजारों विद्यार्थी भी प्रभावित होंगे।
इस परीक्षा का आयोजन पूरे देश में 21 अगस्त से 4 सितम्बर तक होना है। यह परीक्षा 83 विषयों में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में इस बार करीब नौ लाख अभ्यर्थी बैठेंगे।
एनटीए ने जारी किया परीक्षा का नया शेड्यूल
एनटीए ने अपने ऑफिशियल साइट पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है। एनटीए ने बताया है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण यह परीक्षा स्थगित की है। यह परीक्षा अब अगले दिन होगी।
26 अगस्त के अलावा अन्य तिथियों को होने वाली परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दो शिफ्ट में हो रही है परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से शुरू होगा। यह परीक्षा दो चरणों में होगी। परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी)मोड पर होगा। पहली पारी में परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक और दूसरी पारी में परीक्षा तीन बजे से छह बजे तक आयोजित होगी।
इन विषयों की परीक्षा की स्थगित
यूजीसी के अनुसार 26 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं में कुल सात पेपर होने हैं। इनमें से दर्शनशास्त्र, हिंदी, उडिय़ा, नेपाली, मणिपुरी, असमिया, संताली के पेपर स्थगित किए गए हैं। अब ये 27 अगस्त को होंगे।
Updated on:
14 Aug 2024 03:19 pm
Published on:
14 Aug 2024 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
