
राजस्थान में आज फिर होगा बड़ा 'दल-बदल', कांग्रेस के इन सीनियर नेताओं की होगी BJP में एंट्री
जयपुर में की कांग्रेस ज्वाइन
[typography_font:14pt;" >उम्मेदाराम बेनीवाल ने शनिवार को जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कमिटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की औपचारिक सदस्यता ले ली। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और बाड़मेर क्षेत्र के दो दिग्गज नेताओं हेमाराम चौधरी और हरीश चौधरी की मौजूदगी में उम्मेदाराम का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया गया और उन्हें सदस्यता दिलाये जाने की औपचारिकताएं पूरी की गईं।
आगे लिखा, ''बायतु विधानसभा चुनाव 2018 एवं 2023 में पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया। दोनों चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक परिश्रम के उपरांत भी चुनाव परिणाम पक्ष में नहीं रहे। पंचायती राज चुनाव 2020 में मुझे पार्टी परिवार ने जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ाया, जिसमें जनता ने निर्णय पक्ष में दिया। मैं प्रत्येक कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि आपके मान सम्मान की रक्षा सदैव करता रहूंगा। विशेष आभार मेरे भाइयों, विधानसभा परिवार और सभी स्नेह जनों का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ सहयोग और आशीर्वाद दिया।'
भजनलाल सरकार ने बढ़ाई जिला प्रमुख-प्रधान-सरपंचों की सैलरी, जानें अब कितनी हुई तनख्वाह?
होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार!
[typography_font:14pt;" > कांग्रेस इस बार कई सीटों पर दूसरे दलों से नेताओं को शामिल करके टिकट दे रही है। चूरू से बीजेपी से टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां को पार्टी में शामिल कर उम्मीदवार बनाया है। अब बाड़मेर सीट पर उम्मेदाराम बेनीवाल का टिकट तय माना जा रहा है। चूरू और बाड़मेर दोनों सीटों पर कांग्रेस सहयोगी दलों के साथ गठबंधन पर बात कर रही थी। लेकिन इसके बाद समीकरण बदल दिए गए और अब दोनों नेता कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे।
Published on:
16 Mar 2024 02:07 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
