3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर पड़ा था लावारिस बैग, लोगों ने पुलिस बुला ली… बैग खुला तो फटी रह गई आंखें, पीछे खींचे कदम, फैल गई दहशत

Jaipur police News: कचरे के ढेर में जांच पड़ताल की, फोरेसिंक टीमों और अन्य जांच एजेंसियों को भी सूचना कर दी।

2 min read
Google source verification

Jaipur News: राजधानी जयपुरसे बड़ी खबर है। देर रात एक शव की सूचना ने पुलिस की ऐसी परेड कराई कि बारिश में भी पुलिसवाले दौड़ लगाते रहे। कचरे के ढेर में जांच पड़ताल की, फोरेसिंक टीमों और अन्य जांच एजेंसियों को भी सूचना कर दी। बाद में पता चला कि कचरे के ढेर में जहां शव की सूचना थी वहां शव मिला, लेकिन यह एक डॉग का था। करधनी थाना पुलिस ने राहत की सांस ली।

दरअसली करधनी इलाके में मंगलम सिटी के नजदीक से निवारू रोड की ओर जाने वाली सड़क पर कचरे के ढेर में एक प्लास्टिक का बैग पड़ा था। उसमें स्ट्रीट डॉग मुंह मार रहे थे और दुर्गंध आ रही थी। साथ ही बैग से खून भी रिस रहा था। वहां से गुजर रहे लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी और बताया कि बैग में किसी की लाश पड़ी है और खून बह रहा है। लाश का नाम सुनते ही पुलिसवालों के कान खड़े हो गए। देर रात तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। करधनी थाने की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए गए। सीसीटीवी से नजर रखने वाली टीम को भी मदद के लिए फोन कर दिया गया।

मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह शव एक डॉग का था। किसी ने डॉग की मौत होने पर उसका शव बैग में बांधकर कचरे में फेंक दिया था। शव को इतनी सख्ती से बांधा गया था कि उसमें से खून रिसने लगा था। पुलिस ने शव को डिस्पोज कराया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इसी जगह से एक युवती का शव भी बरामद हुआ था। उसकी हत्या कर अज्ञात लोग उसे यहां फेंक गए थे। इस कारण शव के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और दौड़ लगा दी।