
जयपुर। शाहपुरा थाना इलाके में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों सहित तीन की मौत होगई, जबकि गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चों को उनके फूफा बाजार घुमाने ले जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार मलारना डूंगर सवाई माधोपुर निवासी 32 वर्षीय बृजमोहन अपने भतीजे देवन निवासी 9 वर्षीय रामसिंह उर्फ गोलू, 10 वर्षीय अमरसिंह उर्फ केडिया और 12 वर्षीय धर्मा को लेकर बाजार जा रहा रहा था। तीनों बच्चे सगे भाई हैं।
इसी दौरान शाम करीब सात बजे एक तेज रफ्तार वाहन ने देवन रोड पर बडौदिया के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।
इस सडक़ हादसे में बृजमोहन, रामसिंह और अमरसिंह की मौत हो गई, जबकि धर्मा का उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहनचालक की तलाश शुरू कर दी है।
बाइक-ऑटो टकराए, एक की मौत, दो घायल
रामसिंहपुरा रोड पर सांगानेर कोर्ट के पास देर रात बाइक व ऑटो आपस में टकरा गए। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे की जांच सडक़ दुर्घटना अनुसंधान इकाई पूर्व कर रही है। पुलिस के अनुसार रात करीब नौ बजे सांगानेर कोर्ट के पास ऑटो व बाइक आपस में टकरा गए। हादसे में करौली निवासी 19 वर्षीय अमरसिंह उर्फ छुट्टन व मुनेश व ऑटो चालक रबिउल घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर अमरसिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया घटना स्थल पर अंधेरा रहता है। यहां पर कोई भी लाइट नहीं लगी हुई है।
Published on:
15 Sept 2017 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
