video: सड़क सुरक्षा सप्ताह: अंकल, हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाएं, बच्चों ने दी बड़ों को सीख
27वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को स्कूली बच्चों ने शहर के विभिन्न चौराहों पर रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। गुरूनानक स्कूल के बच्चों ने कोर्ट चौराह, शास्त्री सर्कल और देहलीगेट पर रैली निकालकर वाहनधारियों को हेलमेट के प्रति जागरूक किया।
27वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को स्कूली बच्चों ने शहर के विभिन्न चौराहों पर रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।
गुरूनानक स्कूल के बच्चों ने कोर्ट चौराह, शास्त्री सर्कल और देहलीगेट पर रैली निकालकर वाहनधारियों को हेलमेट के प्रति जागरूक किया।
बच्चों के हाथ में विभिन्न संदेश भरी तख्तियां थीं जिस पर हेलमेट की अनिवार्यता, शराब पीकर वाहन न चलाएं, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करें जैसे नारे लिखे हुए थे। स्कूली बच्चों ने नारेबाजी करते हुए आने-जाने वाले राहगीरों से जागरूक रहने की अपील की।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत इस रैली का आयोजन किया गया है। साथ ही लोगों से ट्रैफिक के नियमों का पालन करने के बारे में अपील भी की गई।