
शहर के व्यवस्तम जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर गलत साईड से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का खम्भा गिर गया और कई गमलें टूट गए। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया और लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को क्रेन की सहायता से थाने में खड़ा करवाया। कार चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार करीब डेढ़ बजे के आसपास राजस्थान कॉलेज के सामने हुई।
घटना के बाद जेएलएन मार्ग पर जाम लग गया तथा घंटों यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
