19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बेकाबू कार का तांडव : पहले स्कूटी को, फिर कार को मारी टक्कर, सड़क पर घिसटती चली गई महिला हेड कांस्टेबल, आगे जाकर डिवाइडर से टकराई कार, धमाके से हुआ टायर ब्लास्ट

आज सुबह एक बेकाबू कार ने दो वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर। करधनी इलाके में आज सुबह एक बेकाबू कार ने दो वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार में कार ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी। इसके बाद भी बेकाबू कार नहीं रूकी और आगे जा रही एक कार को पीछे से टक्कर मारी। उसके बाद भी कार नहीं रूकी और तेज रफ्तार में दौड़ती रहीं आगे जाकर बेकाबू कार डिवाइडर पर चढ़ गई।

यह हादसा इतना भयावह था कि मौके पर जिन्होंने देखा, वह घबरा गए। कार इतनी स्पीड में थी कि जब आगे जाकर डिवाइडर से टकराकर रूकी तो उसके आगे का टायर फट गया। मौके पर टायर ब्लास्ट का धमाका हुआ। इस हादसे में कार में बैठा ड्राइवर बेहोश हो गया।

सूचना मिलने पर करधनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस जब पहुंची तो कार में चालक बेहोश हालत में मिला। जिसे पुलिस ने अस्पताल में पहुुंचाया। जहां कार चालक का इलाज जारी है।

महिला हेड कांस्टेबल जा रही थी ड्यूटी…

जानकारी के अनुसार महिला हेड कांस्टेबल सरिता अपनी ड्यूटी पर जा रही थी। प्रताप सर्किल से 200 फीट बाइपास की तरफ वाली रोड पर महिला हेड कांस्टेबल अपनी स्कूटी लेकर आ रही थी। तभी उसके पीछे से तेज रफ्तार में कार ने उसके टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार महिला हेड कांस्टेबल सड़क पर घिसटती चली गई। मौके पर लोगों ने महिला हेड कांस्टेबल को उठाया और पास में निजी अस्पताल में भेजा। जहां उसका इलाज चल रहा है।

बच्चे को छोड़ने जा रही थी मां…

प्रताप सर्किल निवासी धनसिंह ने बताया कि उनकी भाभी अल्टो कार में अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए निकली थी। घर से थोड़ी दूर निकली ही थी कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हालांकि कार तो दुर्घटना में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन गनीमत यह रही कि भाभी और उनका बच्चा सकुशल है।

संभवत चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा…

मौके पर पुलिसकर्मियों ने बताया है कि संभवत यह हादसा चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है। हादसे के अन्य कारण भी हो सकते है। जिनकी जांच की जा रही है। बहरहाल, पुलिस ने बेहोश हालत में मिलने पर कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है। अब उसे होश आने पर उसके बारे में जानकारी ली जाएगी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।