27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजपासा के तहत हिस्ट्रीशीटर उम्मेद सिंह को 1 साल के लिए किया निरुद्ध

उसके बाद दोनो बदमाशों का खौफ काफी हद तक कम हो गया था। अब शहर में इसी तरह के बदमाशों को सर्च किया जा रहा है जिनका जनता पर खौफ ज्यादा है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
police arrest rahul dave

demo pic

जयपुर
बाड़मेर जिला पुलिस ने राजपासा के अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर बदमाश उम्मेद सिंह उर्फ उम्मेदिया निवासी राय कॉलोनी थाना कोतवाली बाड़मेर को 1 साल के लिए निरुद्ध किया गया है। इस दौरान आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में ही रहेगा।


एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर उम्मेद सिंह उर्फ उम्मेदिया आले दर्जे का बदमाश और लड़ाकू प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में 32 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। आरोपी झगड़ालू होने के साथ शातिर नकबजन, बलवाई, रात्रि गृह अतिचार, अवैध हथियार के इस्तेमाल, चोरी, लूट, उद्यापन, कमजोर और गरीब तबके पर अत्याचार करने, शराब के लिए रुपए छीनने व अपहरण का अभ्यस्त है।


इसे 12 मुकदमों में सजा हुई है। आमजन में इसका इतना भय है कि कोई भी इसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराने और साक्ष्य देने में कतराते हैं। ऐसी अवस्था में राजपासा की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार कर जिला पुलिस द्वारा जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के मार्फत सलाहकार मंडल और राज्य सरकार को भेजा गया था। राज्य सरकार द्वारा इसे 1 साल के लिए निरुद्ध किया गया है।


एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि पिछले वर्ष भी बाड़मेर पुलिस द्वारा सोडियार थाना चौहटन निवासी हिस्ट्रीशीटर भैराराम जाट और रामजी का गोल थाना गुडामालानी निवासी प्रकाश पुरी के विरुद्ध राजपासा के तहत कार्रवाई कर निरुद्ध करवाया गया था। उसके बाद दोनो बदमाशों का खौफ काफी हद तक कम हो गया था। अब शहर में इसी तरह के बदमाशों को सर्च किया जा रहा है जिनका जनता पर खौफ ज्यादा है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग