19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पोक्सो एक्ट में पांच साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

फुलेरा थाना पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पोक्सो एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे फरीदाबाद (हरियाणा) से गिरफ्तार किया है।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 22, 2023

फुलेरा थाना पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पोक्सो एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे फरीदाबाद (हरियाणा) से गिरफ्तार किया है। पुलिस इसके साथ ही यह भी पता लगा रही है कि उसने पांच साल में कहां कहां फरारी काटी है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ राजीव पचार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से वांछित इनामी, भगोडे, स्थाई वारन्टियों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है। इसके तहत बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल एसपी दिनेश शर्मा, वृत्ताधिकारी जोबनेर मुकेश चौधरी और थानाधिकारी फुलेरा हनुमान सहाय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था।

यह भी पढ़ेः नाबालिग को दिल्ली से घुमाते हुए ले गए गुजरात, पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर बदमाशों को दबोचा

यह था मामला
1 अक्टूबर 2018 को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर नाक और कान में पहने सोने के आइटम को निकालकर ले जाने की घटना के संबंध में थाने में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश की तो वह फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने कई बार कोशिश की लेकिन आरोपी पकड़ से दूर रहा। पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश हरियाणा में है। इस पर पुलिस टीम फरीदाबाद हरियाणा पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रदीप चौधरी (25) पुत्र राजन सादाबाद हाथरस उ.प्र का रहने वाला है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।