
BE ALERT: राजस्थान के इस शहर में वारदात करने की फिराक में घूम रहे 'वर्दी वाले गुंडे'
जयपुर। फिल्मी स्टाइल में 'वर्दी वाले गुंडे' लोगों के सामने रौब जमाते हैं और फिर वारदात कर नौ-दो-ग्यारह हो जाते हैं। कुछ ऐसे ही अंदाज में बदमाश शहरवासियों को डरा-धमकाकर आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोग पुलिस की वर्दी देखकर अक्सर भरोसा कर बैठते हैं कि वो उनकी सुरक्षा करेंगे, लेकिन अपराधी अब वर्दी का सहारा लेकर अपराध का ताना-बाना बुन रहे हैं। चिंता की बात तो यह है कि वर्दी वाले गुंडों की इस हरकत से जहां लोगों का भरोसा टूट रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन की छवि खराब हो रही है। शहर में इस तरह की बढ़ती वारदातों के बाद पहली बार राजस्थान पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
सोशल मीडिया के जरिए अलर्ट किया जारी
राजस्थान पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट समेत अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस की वर्दी और पुलिस के काम के बारे में जिक्र किया गया है। साथ ही लोगों को सचेत किया गया है कि पुलिस की वर्दी पहने लुटेरे और बदमाशों की गैंग शहरों में घूम रही है। सावधानी बरतने की जरूरत है। कुछ भी संदिग्ध लगे तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दे सकते हैं। नाम और पहचान गुप्त रखी जाएगी।
पानी पीने के बहाने घुसे घर में
कालवाड़ रोड स्थित मंगलम सीटी में पुलिसकर्मी बनकर बदमाश पहुंचे और कहा कि वह करधनी थाने से आए है। इस दौरान घर पर भंवर सिंह की पत्नी बृजेश कंवर व उनकी माता चंद्रमुखी मौजूद थीं। उनकी पत्नी ने फ्लेट के अंदर का गेट खोला। इसके बाद पुलिसकर्मी ने महिला से पानी पिलाने के लिए कहा। महिला ने पानी लाकर पिलाया तो दुबारा और पानी मांगा। दुबारा बृजेश कंवर पानी लेकर आई तो बदमाश अंदर घुस गए और पिस्टल तान दी। इस दौरान दो बदमाश और फ्लेट में घुस गए। बृजेश कंवर व उसकी सास चंद्रमुखी जब चिल्लाई तो पड़ोसी भागकर आए। इसके बाद तीनों बदमाश भागकर बिल्डिंग के नीचे खड़ी कार में बैठकर फरार हो गए।
आयकर विभाग के अधिकारी बनकर की वारदात
गलतागेट थाना इलाके में आटा व्यापारी के घर पर आयकर विभाग के अधिकारी बनकर बदमाश घुसे। आयकर विभाग के अधिकारी सुनकर और एक महिला होने की वजह से घर के लोगों ने उन्हें अंदर आने की अनुमति दी। बदमाशों ने घर पर व्यापारी के परिवार को बंधक बनाया और एक करोड़ से अधिक रुपए और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।
एसीबी अधिकारी बनकर ले उड़े कैश व गहने
मानसरोवर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात चार बदमाश एसीबी अधिकारी बनकर रिटायर्ड मजिस्ट्रेट राजेश नारायण शर्मा के घर में घुस गए। इसके बाद लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर जज और उनके बेटे को बंधक बना लिया और अलमारी के लॉकर से गहने व कैश लूटकर फरार हो गए। वारदात के समय उनकी पत्नी सुलेश पड़ोस में गई हुई थी।
40 से ज्यादा मामले आ चुके हैं सामने
पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस साल शुरुआती नौ महीने के दौरान 40 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जोधपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, जयपुर समेत दस से भी ज्यादा जिलों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले दिनों जयपुर में हुई वारदात के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने जनता से अपील की थी कि लोग सावधानी बरतें। असल और नकली पुलिसकर्मी में पहचान करने के वर्दी सहित प्रतीक चिह्न भी बताए थे।
इनका कहना है-
अगर कोई व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी या पुलिस से संबंधित अन्य विभाग में बताता है तो उसकी आईडी की जांच करें। संदिग्ध व्यक्ति लगने पर 100 नंबर पर सूचित करें।
रविप्रकाश मेहरड़ा, एडीजी क्राइम
Published on:
09 Oct 2022 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
