
इस केन्द्रीय योजना का बजट है सबसे ज्यादा
जयपुर
Union Budget 2020 21 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश किया। इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। केंद्र सरकार का कर्ज घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है। जबकि मार्च 2014 में यह 52.2 फीसदी था। आपको बता दें कि केन्द्रीय बजट में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से सबसे ज्यादा राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानि की पीएम किसान के लिए आवंटित की गई है। इस योजना पर सबसे ज्यादा 75 हजार करोड़ रुपए बजट प्रावधान किया गया है। वित्तीय वर्ष 2019—20 में भी इस योजना के लिए इतनी ही राशि का बजट प्रावधान किया गया था। वहीं, इसके बाद दूसरे सबसे बड़ी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम पर 61,500 करोड़ रुपए का अनुमानित बजट प्रावधान किया गया है।
इन क्षेत्रों के लिए घोषणाएं
केन्द्रीय बजट में कृषि, सिंचाई, ग्रामीण विकास, जल और स्वच्छता, अरोग्यता के लिए प्रावधान किए गए हैं। इनके साथ ही शिक्षा, कौशल, उद्योग, वाणिज्य, निवेश से जुड़ी घोषणाएं की गई हैं। इन्फ्रास्टक्चर, नई अर्थव्यवस्था, महिला एवं बाल, सामाजिक कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के साथ अन्य क्षेत्रों के लिए बजट प्रावधान के साथ कई घोषणाएं की गई हैं।
20 योजनाओं के लिए प्रावधान
बजट में केन्द्र सरकार की 20 महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए आवंटित बजट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन—समग्र शिक्षा पर 39 हजार करोड़ से ज्यादा, जबकि राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन पर 34 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया गया है। ज्यादातर योजनाओं में आंवटित राशि को वित्तीय वर्ष 2019—20 के मुकाबले में बढ़ाया गया है। आइए आपको ग्राफिक्स के जरिए दिखाते हैं कि केन्द्रीय योजनाओं के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है।
Updated on:
01 Feb 2020 05:00 pm
Published on:
01 Feb 2020 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
