24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अपने घर के झगड़े को छ़ुपा नहीं पा रहे गहलोत- केंद्रीय शिक्षा मंत्री

Union Education Minister Dharmendra Pradhan ने राजस्थान सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेसियों पर वो कहावत फिट बैठती है कि नाच ना जाने आंगन टेढ़ा, यहां कोई सरकार नहीं है, यहां एक आपसी लड़ाई करने वाले लोग हैं और सत्ता लोलुप लोगों की संस्था है।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 27, 2022


Union Education Minister Dharmendra Pradhan ने राजस्थान सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेसियों पर वो कहावत फिट बैठती है कि नाच ना जाने आंगन टेढ़ा, यहां कोई सरकार नहीं है, यहां एक आपसी लड़ाई करने वाले लोग हैं और सत्ता लोलुप लोगों की संस्था है। इतना ही नहंीं सीएम गहलोत अपने घर के झगड़े को छुपा नहीं पा रहे। प्रधान रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित किए गए 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन आयोजित प्र्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। मीडिया की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के विवाद को लेकर गए पूछे गए सवाल पर उनका कहना था कि उन्हें पिछले चुनाव में जो मैंडेट मिला था, उस मैंडेट का वह अनादर कर रहे हैं। भ्रष्टाचार में डूबे हैं और आपसी रंजिश चरम पर है। लोक कल्याणकारी योजनाएं इनकी लिस्ट में नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सचिन पायलट भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं। हां कभी.कभार जब मुलाकात होती है तो राम.राम हो जाती है। मैं अशोक गहलोत का भी आदर करता हूं, वह एक बड़े नेता हैं, जन नेता हैं ,लेकिन उनके घर का झगड़ा भी वह छुपा नहीं पा रहे हैं।
वहीं 2023 के चुनाव को लेकर उनका कहना था कि आगामी 2023 के चुनाव को लेकर राजस्थान के लोगों में कोई शंका नहीं है। उन्होंने कहा कि कल रात जब मैं गाड़ी से आ रहा था तो एक चालक से पूछा गया कि क्या होगा तो उसने कहा यह तो गए। मतलब साफ है कि राजस्थान के लोगों में आगामी चुनाव को लेकर कोई शंका नहीं है। राजस्थान के लोगों के मन की बात यहां की दीवारों पर लिखी हुई है। वहीं 2023 के चुनाव में भाजपा के चेहरे को लेकर उनका कहना था कि 2023 के चुनाव में विश्व में भाजपा का सबसे लोकप्रिय चेहरा नरेंद्र मोदी का है। उन्होंने कहा कि जब वसुंधरा राजे पहली बार मुख्यमंत्री बनी थी तो उस समय राजनाथ सिंह अध्यक्ष थे। विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास चेहरों की कमी नहीं है और भाजपा कमल और नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ती है।