20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुराग ठाकुर ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा, पूर्व मंत्री की बेटी भी सुरक्षित नहीं

Union Minister Anurag Thakur: जयपुर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान पहले जैसा नहीं रहा, पर्यटक राजस्थान में आने से डर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
अनुराग ठाकुर ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा, पूर्व मंत्री की बेटी भी सुरक्षित नहीं

अनुराग ठाकुर ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा, पूर्व मंत्री की बेटी भी सुरक्षित नहीं

Union Minister Anurag Thakur: जयपुर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान पहले जैसा नहीं रहा, पर्यटक राजस्थान में आने से डर रहे हैं। अब हमें राजस्थान लाल नजर आता है। आपराधिक मामलों में राजस्थान नंबर वन है। आज पूर्व मंत्री की बेटी सुरक्षित नहीं है तो कौन सुरक्षित हो सकता है। उन्होंने लोगों से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की बात कही।

केन्द्रीय मंत्री आज यहां राजपूत सभा भवन में समाज की ओर से आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कला संस्कृति, यहां के मिलनसार लोग, अतिथियों की सेवा— सत्कार के बारे में यहां की पहचान रही, लेकिन पिछले कई वर्षों से इनमें गिरावट आती जा रही है, राजस्थान की छवि अब पहले जैसी नहीं रही, महिलाओं के प्रति बढ़ता अत्याचार, दलित अत्याचार, धर्म के नाम पर हत्या होना, कहीं ना कहीं राजनिति संरक्षण की बात को बल देता है। यह अपने आप में आप में चिंता की बात है। राजस्थान के नाम पर ये धब्बा क्यों लगा, जो राज्य अपने शोर्य व बलिदान के लिए जाना जाता है, लेकिन आज राजस्थान लाल नजर आता है।

देश निर्माण में समाज आगे रहे
उन्होंने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, हमें प्रण लेना है कि हमारा भारत जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान और योगदान दिया है, उसी बलिदान और योगदान को देखते हुए आज राष्ट्र निर्माण में हमारी सबसे बड़ी भूमिका होनी चाहिए। एकजुट होकर देश निर्माण में समाज आगे रहे।

ये भी मौजूद
कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए राजपूत समाज के लोगों ने केन्द्रीय मंत्री ठाकुर का स्वागत किया। इससे पहले सभा अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।