6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युनिजा की लाइसुलिन के साथ विशेष साझेदारी

यूएसए में पेटेंटेड

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

युनिजा की लाइसुलिन के साथ विशेष साझेदारी

अहमदाबाद. अहमदाबाद की फार्मा कंपनी युनिजा ग्रुप ने भारतीय बाजार में एक आधुनिक पोषक उत्पाद लाइसुलिन के लॉन्च के लिए यूएसए की इनोवेटर कंपनी लाइसुलिन इंक के साथ विशेष साझेदारी की है। लाइसुलिन लाइसीन सप्लीमेंट्स के उपयोग द्वारा प्रोटीन ग्लोकेशन की रोकथाम के लिए यूएसए में पेटेंटेड है, इसका उपयोग सप्लीमेंट के रूप में डायबिटीज में किया जाता है। युनिजा पशुपति ग्रुप का फार्मास्युटिकल वेंचर है। युनिजा हेल्थकेयर के सीईओ एवं मैनेजिंग पार्टनर श्रीकांत शेशाद्री ने कहा कि कंपनी ने गुजरात में अहमदाबाद के नजदीक कडी में आधुनिक सुविधा की स्थापना की है। लाइसुलिन, शोनेज एवं केराटिजा का लॉन्च हमारी इसी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। डर्मेटोलोजी, कार्डियोलोजी एवं डायबिटीज मैनेजमेन्ट पर ध्यान केन्द्रित करते हुए हम एंटी फंगल, एंटी डैंड्रफ प्रोडक्ट, मॉइश्चराइजर, एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जिक, एंटी-एक्ने, मल्टी-विटामिन, एंटी हाइपरटेंसिव प्रोडक्ट, ओरल हाइजीनिक एजेंट, ओरल हाइपोग्लासेमिक एजेंट, लिपिड लोवरिंग एजेंट एवं आयरन प्रिपरेशन्स पेश करते हैं। युनिज़ा उच्च गुणवत्ता के लागत प्रभावी फॉर्मूले लेकर आता है।