
जयपुर। राजस्थान सचिवालय में सुरक्षा व्यवस्था कितनी लचर है, इसकी बानगी सोमवार को देखने को मिली, जब एक अनजान शख्स आईएएस टीना डाबी की गैर मौजूदगी में उनके दफ्तर में बैठा मिला। अनजान शख्स को अपने कमरे में बैठे देख टीना डाबी घबरा गईं और उन्होंने उसे शख्त को सिक्योरिटी वालों के हवाले कर दिया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने बिना कोई जानकारी जुटाए उस शख्स को छोड़ दिया।
ऐसे में अब सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ये मामला मंगलवार को चर्चा में आने के बाद मुख्य सचिव तक पहुंचा तो तब जाकर सुरक्षाकर्मियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए।
दरअसल सोमवार को वित्त विभाग की सचिव के पद पर तैनात आईएएस टीना डाबी जब सुबह अपने दफ्तर पहुंची को वे अपने चैम्बर में एक अनजान शख्स को देखकर चौंक गईं। टीना ने पहले तो उसे ऑफिस का स्टाफ समझा लेकिन बाद में जब पूछताछ की तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
जिस पर टीना डाबी ने सुरक्षा अधिकारियों को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया, लेकिन की बात तो यह है कि सुरक्षा प्रहरियों ने उस शख्स से कोई ठोस जानकारी जुटाए ही उसे छोड़ दिया। जबकि पूछताछ में उस व्यक्ति के पास सचिवालय का प्रवेश पत्र भी नहीं था।
वहीं इस मामले में जब टीना डाबी से सुरक्षा कर्मियों से उस शख्स के बारे में जानकारी मांगी तो वे भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जबकि टीना डाबी से सुरक्षा अधिकारियों को उस शख्स से अच्छी तरह जानकारी जुटाने के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद ये मामले मुख्य सचिव निरंजन आर्य तक पहुंच गया। मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद मंगलवार को सचिवालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। गहन जांच पड़ताल और सचिवालय प्रवेश पत्र देखकर आंगुतकों को प्रवेश दिया गया। गौरतलब है कि यूपीएससी की टॉपर रहीं टीना डाबी और उनके आईएएस पति अतहर आमिर खान का हाल ही में जयपुर के पारिवारिक न्यायालय में दोनों की सहमति से तलाक हुआ है।
Published on:
17 Aug 2021 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
