29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में असफल गहलोत कांग्रेस की दुर्गति का ठीकरा केजरीवाल पर फोड़ रहे हैं— मिश्रा

आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को निशाना बना कर cm ashok gehlot अपनी कुर्सी बचाने की जुगत लगा रहे हैं

less than 1 minute read
Google source verification


जयपुर। आम आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान को हास्यास्पद कहा है जिसमें कांग्रेस की गुजरात में हुई हार का ठीकरा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फोड़ा गया है। मिश्रा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि गुजरात में कांग्रेस की करारी हार के लिए खुद अशोक गहलोत जिम्मेदार है। राजनीतिक ईमानदारी होगी कि गुजरात प्रभारी के नाते सीएम गहलोत हार की जिम्मेदारी ले और अपने पद से इस्तीफा दे दें। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को निशाना बना कर वो अपनी कुर्सी बचाने की जुगत लगा रहे हैं।

मिश्रा ने कहा कि राजस्थान के चुनाव में अभी पूरा एक साल का समय बचा है। सीएम गहलोत को अभी से अरविंद केजरीवाल का डर सताने लगा है। वो अपने ही साथी नेताओं को गद्दार जैसे तमगे दे रहे हैं। यह सब आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की आशंका में हो रहा है। कांग्रेस की बौखलाहट साफ नजर आ रही है । सच तो यह है कि गुजरात चुनाव के परिणाम में अशोक गहलोत कांग्रेस की हार के बाद गहरे सदमे में है।
आम आदमी पार्टी की स्थापना के बाद दिल्ली में कांग्रेस का कई सालों से राज था जहां आप पार्टी ने दिल्ली फतेह की, उसके बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी जीत का झंडा लहरा रही है। गोवा और अब गुजरात में भी आम आदमी पार्टी अपना दमखम दिखा रही है।
मिश्रा ने कहा कि अब राजस्थान बदलने की बारी है और राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता को भेदते हुए आम आदमी पार्टी राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

राजस्थान की कांग्रेस बीजेपी दोनों को आप पार्टी से इसलिए डर है क्योंकि राजस्थानियों का आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के प्रति विश्वास दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।