बेरोजगारों पर भाजपा का एजेंट और ब्लैकमेलर होने का आरोप
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने किया ट्वीट
जवाब में उपेन यादव का बड़ा बयान, आरोप साबित करें, प्रदर्शनकारी तुरंत चले जाएंगे
यह अपमान मेरा नहीं प्रदेश के करोड़ों युवाओं का अपमान है
इतनी सभ्य भाषा के लिए सभी कांग्रेस के नेताओं को बहुत.बहुत धन्यवाद एवं आभार
जयपुर।
लखनऊ में चार दिन से अपने हक के लिए संघर्षरत बेरोजगारों के महापड़ाव को लेकर उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें आंदोलनकारी बेरोजगारों को ब्लैक मेलर बताया गया है। इसे लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए अपनी सफाई दी । महासंघ अध्यक्ष ने वह फोटो साझा किए, जिसमें वह राजस्थान विधान सभा चुनाव के दौरान राजस्थान कांग्रेस कमेटी के मंच पर नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा अशोक गहलोत के साथ कई फोटो हैं। यही नहीं, उनकी मांगों पर विचार संबंधी राजस्थान सरकार का सहमति पत्र भी है।
यादव ने यह भी कहा कि ट्विटर पर उनके चार लाख 54 हजार फॉलोअर हैं। उनके चाहे जितने पुराने ट्वीट देखे जा सकते हैं। उनसे कोई मालूम कर सकता है कि उनके सहित सभी प्रदर्शनकारी भाजपा के दलाल हैं या पुराने कांग्रेस समर्थक। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी कांग्रेस नेता उन्हें भाजपाई साबित कर दें तो सभी प्रदर्शनकारी तुरंत चले जाएंगे।
युवा बेरोजगारों का बीजेपी का एजेंट या ब्लैकमेलर कहकर अपमानित करना कांग्रेस को शोभा नहीं देता। यादव ने यह भी कहा कि युवाओं ने ही 2018 में कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम किया था और आज उन्हीं युवाओं को भाजपा का ब्लैकमेलर और एजेंट बता कर अपमानित कर रहे हैं। वह याद रखें कि युवा इसका जवाब 2023 में जरूर देंगे। यह अपमान मेरा नहीं प्रदेश के करोड़ों युवाओं का अपमान है। इतनी सभ्य भाषा के लिए सभी कांग्रेस के नेताओं को बहुत.बहुत धन्यवाद एवं आभार। इसका जवाब मैं नहीं प्रदेश के युवा बेरोजगार और जनता देगी।