
राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावासों में 30 तक आवेदन, प्रवेश प्रक्रिया शुरू
राज्य सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से जयपुर जिले में संचालित बालक और बालिका छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि नवीं और इससे उच्चतर कक्षा में जिले के किसी भी राजकीय और निजी शिक्षण संस्थान में नियमित अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग जैन, सिख, मुस्लिम, बौद्ध, ईसाई, पारसी के विद्यार्थी 30 जुलाई तक आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
छात्र को आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, वर्तमान संस्थान अध्ययनरत प्रमाण पत्र, प्रवेश शुल्क की रसीद, पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम आदि दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू
जयपुर। जगतपुरा में कलशयात्रा के साथ भागवत कथा शुरू हुई। श्रीनिम्बार्क कृष्ण बिहारी मंदिर सेवाकुंज आश्रम से कथा स्थल पर लवाजमे और बैंडबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 251 महिलाएं सिर पर कलश लेकर एक ही परिधान में शामिल हुई। कलश यात्रा का जगह—जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भागवत कथा में आज शिव पार्वती विवाह प्रसंग पर कथा प्रवचन होंगे।
Published on:
12 Jul 2023 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
