5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां होगी 5 हजार बच्चों की रेस, 1 से 10KM के लिए 63 पुरस्कार दिए जाएंगे

100 से 500 तक के बच्चों वाले 100 से ज्यादा स्कूल शामिल होंगे जूनियोरन मैराथन में, तुम अपनों को भी इनवाइट कर हिस्सा ले सकते हैं...

less than 1 minute read
Google source verification

image

vijay ram

Jul 19, 2017

बच्चों और युवाओं में स्वस्थ जीवनशैली और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए राजधानी में लगातार दूसरी बार आयोजित की जा रही जूनियोरन में जयपुर से इस बार करीब पांच हजार बच्चे भाग लेंगे।


जूनियोरन मैराथन में शामिल होंगे पांच हजार बच्चे
यहां एमआई रोड स्थित एक होटल में बुधवार को आयोजित पे्रस कॉन्फ्रेंस में जूनियोरन जयपुर के निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि 24 सितंबर को प्रस्तावित इस मैराथन में 100 से अधिक स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। यह मैराथन एक किमी., तीन, पांच व 10 किमी. की होगी। प्रत्येक वर्ग में अलग-अलग आयुवर्ग के बच्चे भाग ले पाएंगे।


Read: राजस्थान में रोडवेज कर्मियों दी आंदोलन की चेतावनी, कहा- 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है

एक किमी. की मैराथन में 12 वर्ष से कम आयु वर्ग का बच्चा और एक पेरेंट्स शामिल हो पाएगा। इसके अलावा तीन किमी. वर्ग में चार से 15 वर्ष तक, पांच किमी. में 8 से 18 वर्ष तथा 10 किमी. की मैराथन में 12 से 18 वर्ष तक की आयु के युवा भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि बॉयज एण्ड गल्र्स की इस मैराथन की विभिन्न श्रेणियों में कुल 63 पुरस्कार दिए जाएंगे।


Read: तुम्हें फ्री इंटरनेट चाहिए? तो यहां आएं अपने मोबाइल को लेकर, पूरे परिसर में मिल सकेगीअच्छी कनेक्टिविटी