22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

आक्रोश रैली निकालने से पहले ही पुलिस की गिरफ्त में उपेन, बेरोजगारों ने जताया विरोध

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव की गिरफ्तारी का विरोध

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 20, 2022

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव की गिरफ्तारी का विरोध
आज सरदार शहर में निकाली जानी थी बेरोजगार आक्रोश रैली
लेकिन इससे पहले पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
बेरोजगार युवा कर रहे हैं गिरफ्तारी का विरोध
सोशल मीडिया पर भी उपेन को रिहा करने का चलाया कैंपेन
जयपुर
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव की गिरफ्तारी का विरोध तेज हो गया है। उपेन के नेतृत्व में आज सरदार शहर में बेरोजगार युवा आक्रोश रैली निकालने वाले थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उपेन को गिरफ्तार कर लिया । इस गिरफ्तारी का पूरे प्रदेश में विरोध तेज हो गया है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को इस गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि यदि उपेन को जल्दी नहीं छोड़ा गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि सरकार ने तानाशाही करके एक दिन पहले ही उपेन यादव को गिरफ्तार करके श्याम नगर थाना जयपुर में हिरासत में रखा है ,ना ही किसी साथी को मिलने दिया जा रहा है ना ही कोई जानकारी दी जा रही है कि उनको क्यों गिरफ्तार किया गया है । वही
सरदारशहर रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए युवाओं को भी पुलिस ने खदेड़ दिया इसके बाद यह युवा शुरू के सालासर में एकत्र हुए और उपेन यादव की गिरफ्तारी का विरोध जताया साथ ही मुख्यमंत्री से उपेन यादव को रिहा करवाए जाने की मांग की, उपेन यादव को रिहा करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया है