
बेरोजगार युवाओं का हल्ला बोल , कर्मचारी चयन बोर्ड का किया घेराव
ग्राम विकास अधिकारी, कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों युवा बेरोजगारों ने चयन बोर्ड का घेराव कर हल्ला बोला। इस दौरान उन्होंने ग्रामविकास अधिकारी,कंप्यूटर अनुदेशक, मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्तियों का परिणाम जारी करने के साथ ही प्रयोगशाला सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष,पीटीआई भर्ती का दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी करने की भी मांग की। इस दौरान महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने सरकार से वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में लिप्त सभी दोषियों की संपत्ति जप्त करके सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक,पशुधन सहायक भर्ती की सूची जारी किए जाने, ओबीसी आरक्षण की विसंगतियां तत्काल दूर करके शिक्षक भर्ती एवं सूचना सहायक भर्ती की विज्ञप्ति जल्दी जारी किए जाने की मांग उठाई। उनका कहना था कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो अपना आंदोलन और तेज करेंगे।
Published on:
14 Nov 2022 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
