जयपुर। तेज हवा के साथ बारिश ने जयपुर शहर समेत आस-पास के ग्रामीण इलाकों में विद्युत सप्लाई को बाधित कर दिया। शहर में जहां 132 केवी की लाइन पर ट्रिपिंग होने और अन्य फीडर बंद होने से करीब 30 फीसदी हिस्से में बिजली गुल हो गई। वहीं, चाकसू, बगरू, दूदू, बस्सी सहित अन्य बाहरी इलाके में आधी रात बारह बजे तक 60 से ज्यादा पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इससे यहां बड़े इलाके बिजली गुल हो गई। यहां 33 केवी व 11 केवी की लाइनें टूट गईं और सैकड़ों पोल उखड़ गए, जिससे डिस्कॉम का विद्युत तंत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ। मुहाना मंडी मोड़ पर देव नगर कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन टूटने से हड़कंप मच गया।