10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान : IPS यूआर साहू को बनाया गया RPSC का चेयरमैन, कहा- मेरी इमेज जनता जानती है

आइपीएस यूआर साहू ने कहा कि पेपर तैयार होने में गड़बड़ी व पेपरलीक जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इनसे जुड़े लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

UR Shahu
यूआर साहू को आरपीएससी चेयरमैन नियुक्त किया गया। फोटो – पत्रिका

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रहते अपराधियों पर लगाम कसने वाले आइपीएस यूआर साहू ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के चेयरमैन नियुक्त होने पर कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी व पेपरलीक जैसी घटनाओं को रोकना मेरी प्राथमिकता में रहेगा।

आरपीएससी की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में कैसे गड़बड़ियां हुई। इन कमियों का पता लगाकर उन्हें दूर किया जाएगा। ताकि फिर कोई पेपर लीक करने जैसा गलत कदम न उठा सके। "राजस्थान पत्रिका" से विशेष बातचीत में कहा कि आरपीएससी में बिना भेदभाव व नियम कायदे से ही काम होंगे।

Q : पेपरलीक रोकने के लिए क्या कदम उठाएंगे?
A
: व्यवस्थाओं को देखने के बाद जो भी सुधार किए जाएंगे, वो करेंगे। पेपर तैयार होने में गड़बड़ी व पेपरलीक जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इनसे जुड़े लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

यह वीडियो भी देखें

Q : आरपीएससी से बहुत उम्मीदें हैं और आरपीएसी सदस्य ही पेपरलीक से जुड़े थे?
A
: डेढ़ वर्ष पहले क्या हुआ, उन सबके खिलाफ एसआइटी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। नई सरकार बनने के बाद एसआइटी का गठन हुआ और सभी ने मिलकर काम किया तो एक भी परीक्षा का पेपरलीक नहीं हुआ।

Q : आपकी साफ छवि है, युवाओं को आपसे काफी उम्मीदें हैं।
A
: मेरी इमेज जनता जानती है। युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और अच्छे से अच्छा काम करने का प्रयास करूंगा।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त चार्ज एसीबी के DG डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को सौंपा