scriptघर का सपना पूरा करने में जुटी अर्बन एक्सिस | Urban Axis is busy in fulfilling the dream of home | Patrika News
जयपुर

घर का सपना पूरा करने में जुटी अर्बन एक्सिस

लखनऊ के अटके हुए प्रोजेक्ट्स को क्लियर करने के बाद अर्बन एक्सिस एनसीआर में विस्तार करने जा रहा है। एनसीआर में अर्बन एक्सिस कंपनी अटके हुए प्रोजेक्ट्स को क्लियर करने में मदद कर रही है।

जयपुरSep 21, 2022 / 11:44 am

Narendra Singh Solanki

घर का सपना पूरा करने में जुटी अर्बन एक्सिस

घर का सपना पूरा करने में जुटी अर्बन एक्सिस

लखनऊ के अटके हुए प्रोजेक्ट्स को क्लियर करने के बाद अर्बन एक्सिस एनसीआर में विस्तार करने जा रहा है। एनसीआर में अर्बन एक्सिस कंपनी अटके हुए प्रोजेक्ट्स को क्लियर करने में मदद कर रही है। हाल ही में लखनऊ में अर्बन एक्सिस ने ऐसे दो प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। लखनऊ में लवनेस्ट और अर्बन वुड्स नाम के प्रोजेक्टस के माध्यम से लगभग 600 परिवारों को घर उपलब्ध कराने में मदद की। ये प्रोजेक्ट कई सालों तक कई तरह की समस्याओं में फंसे रहे, जिसके चलते इन परिवारों को घर मिलने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन कई सालों के बाद अर्बन एक्सिस कंपनी ने प्रोजेक्ट का कार्यभार ले लिया और समय पर लोगों को उनका घर उपलब्ध कराया।
यह भी पढ़ें

इस दिन से शुरू हो रही है नवरात्रि, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

अर्बन एक्सिस इंफ्राटेक लिमिटेड के संस्थापक शशांक गुप्ता ने कहा कि परिवारों की जरूरतों और बाजार की मांगों के अनुरूप परियोजनाओं को विकसित करने के लिए अर्बन एक्सिस की प्रतिबद्धता भी एनसीआर के शहरी विकास में योगदान करेगी। लखनऊ के बाद कंपनी का प्लान एनसीआर में अटके हुए प्रोजेक्ट्स को क्लियर करने में मदद करना है, जिससे परिवारों को उनके घर का सपना पूरा हो सके। अर्बन एक्सिस इंफ्राटेक लिमिटेड की स्थापना 2015 में आईआईटीयन शशांक गुप्ता ने की थी। यह अटके विफल प्रोजेक्टस को क्लियर और उन्हें आधुनिक और किफायती रहने की जगहों में बदलने के मिशन पर हैं।

Hindi News/ Jaipur / घर का सपना पूरा करने में जुटी अर्बन एक्सिस

ट्रेंडिंग वीडियो