11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

बेरोजगारों को जॉब दिलवाने का देते थे झांसा, एक को दिल्ली तो दूसरे को रोहतक से पकड़ा

बदमाशों को दिल्ली और हरियाणा से किया गिरफ्तार

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 26, 2022

साईबर थाना पुलिस ने जॉब दिलवाने के नाम पर ठगी करने के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को दिल्ली से और दूसरे आरोपी को रोहतक हरियाणा से दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।
एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नकुल गुप्ता उत्तम नगर पश्चिम दिल्ली और मंजीत सिंह रोहतक हरियाणा का रहने वाला हैं। 24 अप्रेल को जॉब दिलवाने के नाम पर तीन लाख सरसठ हजार तीन सौ अठारह रुपए की ठगी का मामला रौनक वर्मा ने दर्ज करवाया था। इस पर डीसीपी परिस देशमुख और थानाधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए नकुल गुप्ता उर्फ दीपू को न्यू महावीर नगर तिलक नगर दिल्ली और मंजीत सिंह को रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया हैं।

इस तरह करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा परिवादी को फोन कर जॉब दिलवाने के नाम पर मोबाइल पर लिंक भेजकर सर्वर डाउन होने का बहाना कर आटोपी प्राप्त कर लाखों रुपए की ठगी कर दिल्ली के अन्य खातों में ठगी की राशि ट्रांसफर कर एटीएम से कैश विड्राल किए गए। बैंक खातों को जब पुलिस ने चैक किया तो उसमें लेनदेन का मामला सामने आया हैं। आरोपी नकुल गुप्ता फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से वारदात को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी के अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। पुलिस इससे पहले रोहतक हरियाणा निवासी गौरव उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर चुकी है।