
शिक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देता उत्थान सेवा संस्थान का आधुनिक अध्ययन केंद्र
जयपुर। उत्थान सेवा संस्थान (Utthan Sewa Sansthan) ने हाल ही एक नए अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया, जो ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में काम करेगा। यह अध्ययन केंद्र ग्रामीण इलाकों के लिए बड़ी सौगात है, जिससे शिक्षा और साक्षरता में वृद्धि होगी।
इस नए अध्ययन केंद्र की लाइब्रेरी, आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित है, जिससे बच्चों को विभिन्न शिक्षात्मक सामग्री, पुस्तकें, और रेफरेंस सामग्री का व्यापक संग्रह प्राप्त होगा। इससे बच्चों को उच्च-गुणवत्ता शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और उनके अध्ययन में बढ़ोतरी होगी।
उत्थान सेवा संस्थान के संस्थापक विकल्प सिंह ने बताया कि केंद्र का नाम "फूल - कमल अध्ययन केंद्र" रखा गया है व यह केंद्र सभी आधुनिक सुविधाओं सहित ई-लाइब्रेरी से सुसज्जित है। सिंह ने कहा कि इसके द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों व युवाओं को अध्ययन के नए स्रोत व अवसर मिलेंगे। साथ ही वे भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं से भी अवगत होंगे। उत्थान सेवा फाउंडेशन की ओर से संचालित इस लाइब्रेरी का समयानुरूप अद्यतनीकरण होता रहेगा। सिंह के मुताबिक युवा किसी भी राष्ट्र के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और इसलिए अगर देश का युवा शिक्षित होगा तो न ही वह सिर्फ अपने अधिकारों को पहचानेगा, परंतु समाज और देश के प्रति कर्तव्यों को भी समझेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में शिक्षा और साक्षरता बढ़ाने के लिए बेहद आवश्यक है।
Published on:
08 Jul 2023 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
