13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला उपभोक्ता मंचों के खाली पदों को जल्द भरेंगे: खाचरियावास

उपभोक्ता मामलात मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि अलवर में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रिक्त अध्यक्ष पद को शीघ्र भरेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Mar 01, 2023

jaipur

minister pratap singh khachariyawas

जयपुर। उपभोक्ता मामलात मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि अलवर में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रिक्त अध्यक्ष पद को शीघ्र भरेंगे। इसके अलावा अन्य उपभोक्ता मंचों में भी खाली पद भरेंगे।

खाचरियावास ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक संजय शर्मा के सवाल के जवाब में ये बात कही। उन्होंने बताया कि यह पद 3 जुलाई 2021 को तत्कालीन अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद से रिक्त है। फिलहाल दौसा उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष की ओर से माह के प्रत्येक तीसरे सप्ताह और भीलवाड़ा उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष प्रत्येक चौथे सप्ताह अलवर में मामलों की सुनवाई करते है।

इससे पहले विधायक संजय शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उपभोक्ता मामलात मंत्री खाचरियावास ने बताया कि विभिन्न जिला आयोगों में रिक्त अध्यक्ष और सदस्यों के पदों को भरने के लिए 17 अगस्त 2022 को विज्ञप्ति जारी कर 10 अक्टूबर एवं 12 अक्टूबर 2022 को अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जा चुके हैं और नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।