
कैम्प में लगवाई वैक्सीन
जयपुर
Rajasthan sangeet Sansthan में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में ना केवल संगीत संस्थान के विद्यार्थियों बल्कि शिक्षा संकुल के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्मिकों और Rajasthan School Of Arts के स्टूडेंट्स ने भी वैक्सीन लगवाई। राजस्थान संगीत संस्थान की प्राचार्या डॉ. सिन्ग्धा शर्मा ने बताया कि कैम्प का आयोजन टोंक फाटक डिस्पेंसरी के सहयोग से किया गया। डिस्पेंसरी के चिकित्सक भवनेश गुप्ता और उनकी टीम ने यहां आने वाले विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों के साथ ही विभाग के कार्मिकों को कोविड की वैक्सीन लगवाई। डॉ. शर्मा ने बताया कि संस्थान में अध्ययनरत कई विद्यार्थी वैक्सीन नहीं लगवा सके थे एेसे में संस्थान की ओर से इस संबंध में सरकार से कैम्प लगवाने की मांग की गई थी जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कार्यशाला में मिली तकनीकी जानकारी
पांच दिवसीय वर्कशॉप संपन्न
जयपुर
स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से 'राजमार्ग सामग्री परीक्षण' विषय पर चल रही पांच दिवसीय सेमिनार का समापन हुआ। कार्यशाला में विभिन्न राजमार्ग निर्माण सामग्री पर तकनीकी सत्र दिए गए। मिट्टी के विभिन्न पहलुओं, समुच्चय, कोलतार और अन्य योजकों के बारे में विस्तार से बताया गया। डिजाइन मिश्रण तैयार करने के साथ.साथ स्किड प्रतिरोध परीक्षण, पारगम्यता परीक्षण, वृद्ध बिटुमेन परीक्षण जैसी उन्नत राजमार्ग सामग्री परीक्षण सुविधाओं पर हाथ से प्रदर्शन किया गया। कार्यशाला के समन्वयक राजकुमार छोटिया और निखिल शर्मा ने प्रतिभागियों के लिए पिछले एक सप्ताह की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। सिविल इंजीनियरिंग के प्रो. डीके शर्मा ने विभाग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र छात्रों के समग्र विकास के लिए ऐसी और कार्यशालाओं का आयोजन करेगा। प्रो.बीएल शर्मा ने भी सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यशाला को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यशाला में डॉ. प्राची कुशवाहा, अजय मंद्रवालिया, दीपक शर्मा, निशांत सचदेवा और अंकुर मिश्रा उपस्थित थे।
Published on:
10 Oct 2021 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
