जयपुर। भाद्रपद शुक्ल एकादशीयुक्त द्वादशी पर मंगलवार को वामन जयंती पर्व मनाया जा रहा है। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में राजभोग झांकी से पहले ठाकुरजी का विशेष अभिषेक किया गया।
निज मंदिर में भगवान वामन स्वरूप सालिग्रामजी का दूध, दही, घी आदि से तैयार पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके साथ ही सालिग्रामजी का विशेष शृंगार किया गया। इसके बाद राजभोग झांकी के दर्शन हुए।