
नारी सम्मान के लिए शुरू हुआ वाणी संयम अभियान
जयपुर
इक्कीसवीं सदी को महिलाओं की सदी कहा जा रहा है मगर आमतौर पर बात-बात पर महिलाओं के नाम पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कियाजा रहा है। इस मानसिकता को बदलने के लिए वाणी संयम अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत आमजन को नारी सम्मान की शपथ दिलाई जा रही है कि वे नारी का सम्मान करें तथा उसके नाम पर अभिशापित शब्दों का प्रयोग न करें। इसकी शुरूआत जयपुर से की गई है। अभियान के संस्थापक विपिन कुमार जैन बताया कि यह अभियान समस्त नारी जाति को अभिशापित शब्दों से आजाद कराने के लिए शुरू किया गया है।
अभियान में जुड़े सैंकड़ो लोग
विपिन कुमार जैन ने बताया कि समस्त नारी जाती को अभशापित शब्दों से आज़ाद कराने के उद्देश्य से माताओं, बहनों एवम बेटियों पर बने अपशब्दों को मुख से नही निकलने का संकल्प जन मानस को दिलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत जयपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित टैक्सी स्टैंड के सदस्यों को यथा संभव मुख से अपशब्द नही निकलने का संकल्प दिला कर की गयी । अभियान में सैंकड़ों लोग जुड़ चुके है। जल्द अभियान दूसरे शहरों में भी चलाए जाने की तैयारी हो रही है।
Published on:
07 Dec 2019 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
