14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारी सम्मान के लिए शुरू हुआ वाणी संयम अभियान

    अभियान में जुड़े सैंकड़ो लोग अपशब्द न बोलने के लिए दिलाई शपथ नारी के लिए न हो अभिशापित शब्दों का प्रयोग जयपुर से हुई वाणी संयम अभियान की शुरूआत आमजन ने लिया अपशब्द न निकालने का संकल्प

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nishi Jain

Dec 07, 2019

नारी सम्मान के लिए शुरू हुआ वाणी संयम अभियान

नारी सम्मान के लिए शुरू हुआ वाणी संयम अभियान

जयपुर

इक्कीसवीं सदी को महिलाओं की सदी कहा जा रहा है मगर आमतौर पर बात-बात पर महिलाओं के नाम पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कियाजा रहा है। इस मानसिकता को बदलने के लिए वाणी संयम अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत आमजन को नारी सम्मान की शपथ दिलाई जा रही है कि वे नारी का सम्मान करें तथा उसके नाम पर अभिशापित शब्दों का प्रयोग न करें। इसकी शुरूआत जयपुर से की गई है। अभियान के संस्थापक विपिन कुमार जैन बताया कि यह अभियान समस्त नारी जाति को अभिशापित शब्दों से आजाद कराने के लिए शुरू किया गया है।

अभियान में जुड़े सैंकड़ो लोग
विपिन कुमार जैन ने बताया कि समस्त नारी जाती को अभशापित शब्दों से आज़ाद कराने के उद्देश्य से माताओं, बहनों एवम बेटियों पर बने अपशब्दों को मुख से नही निकलने का संकल्प जन मानस को दिलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत जयपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित टैक्सी स्टैंड के सदस्यों को यथा संभव मुख से अपशब्द नही निकलने का संकल्प दिला कर की गयी । अभियान में सैंकड़ों लोग जुड़ चुके है। जल्द अभियान दूसरे शहरों में भी चलाए जाने की तैयारी हो रही है।