18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिंताहरण काले हनुमान मंदिर में कलश यात्रा से शुरू हुए कार्यक्रम

प्रजापति विहार, मानसरोवर, जयपुर स्थित श्री चिन्ताहरण काले हनुमान मंदिर में त्रिवेणी धाम के खोजी द्वाराचार्य रामरिछपाल देवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में सप्तदिवसीय एकादश कुण्डात्मक श्री हनुमत जन्मोत्सव का आयोजन आज कलश यात्रा से आरम्भ हुआ कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
kalash_yatra_2.jpg

कार्यक्रम में सभी भक्त हनुमत महायज्ञ, हनुमत कथा, रासलीला व प्रसादी का आनन्द ले सकेंगे।

kalash_yatra_3.jpg

श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री मनोहरदास जी महाराज ने बताया कि प्रातः दस विधि स्नान, प्रायश्चित व पूजन संकल्प से आरंभ होकर 251 से अधिक महिलाओ द्वारा कलश यात्रा व भक्तो द्वारा ध्वज यात्रा से नगर परिक्रमा निकाली गई ।

kalash_yatra_4.jpg

कार्यक्रम में धन्ना पीठाधीश्वर श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री सियाराम दास जी महाराज, गलता गेट, महामंडलेश्वर श्री सियाराम दास जी, महाराज सांवलदास जी की बगीची, महंत श्री अयोध्या दास जी महाराज, महंत श्री प्रेमदासजी महाराज यात्रा में रथ में सवार हुए व सभी भक्तो को आशीर्वाद दिया।