17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वासु नेचुरल्स की नई विंटर केयर रेंज

आरएंडी पर विशेष ध्यान

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

वासु नेचुरल्स की नई विंटर केयर रेंज

मुंबई. सर्दीओं के मौसम में हर्बल कॉस्मेटिक्स और पर्सनल केयर सेगमेंट में अग्रणी ब्रांड-वासु हेल्थकेयर ने विंटर केयर प्रोडक्ट्स की एक श्रृंखला पेश की है। कंपनी ने वासु नेचुरल्स के तहत विन्टर केयर प्रोडक्ट्स शीया बटर, एलोवेरा, कोकोआ बटर जैसे नेचुरल एक्टिव्स और ओलिव ओइल, अर्गन ओइल, विटामिन इ, विटामिन बी5 इत्यादि उतारे हैं। ये प्रोडक्ट्स एमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी के स्टोर पर उपलब्ध हैं। वासु हेल्थकेयर के एमडी हार्दिक उकाणी ने बताया कि हर्बल निष्कर्षों के साथ मिश्रित वासु नेचुरल्स विन्टर केयर उत्पाद इस मौसम में मॉइस्चराइज्ड और खुली त्वचा के लिए सही साथी हो सकते हैं। वासु नेचुरल्स की स्थापना आयुर्वेद की समृद्ध विरासत से उत्साहित और मजबूत आर एंड डी, आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी द्वारा समर्थित नवीन हर्बल उत्पादों की एक श्रृंखला की पेशकश करने के उद्देश्य से की गई है। यह 50 से अधिक उत्पादों की एक पूरी श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें फेस वॉश, फेस मास्क, फेस स्क्रब, हैंड क्रीम, फुट क्रीम, फेस क्रीम, शावर जैल, बॉडी लोशन, लिप केयर, स्किन क्रीम, हैंड सैनिटाइजर, गुलाब जल, आदि। वासु नेचुरल्स उत्पाद पैराबेन-मुक्त, फॉर्मलाडेहाइड-मुक्त, गैर-परेशान और सुरक्षा के लिए त्वचाविज्ञान से परीक्षण किए गए हैं। 40 से अधिक वर्षों की समृद्ध विरासत और ब्रांड विरासत के साथ, वासु हेल्थकेयर आयुर्वेदिक चिकित्सीय फॉर्मूलेशन, हर्बल कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर, और पोषण की खुराक में अग्रणी कंपनियों में से एक है। ब्रांड वासु ने अपनी गुणवत्ता और उत्पादों की अभिनव श्रृंखला के साथ विश्व स्तर पर विश्वास और मान्यता अर्जित की है और वर्तमान में यूरोप, आसियान, सीआईएस, मेना और लैटिन अमेरिका क्षेत्र आदि सहित 50 से अधिक देशों में निर्यात कर रहा है।