
जयपुर।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सभी ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रोफ़ाइल पिक बदल गई है। नई प्रोफ़ाइल पिक और स्टेटस में उनकी उन तस्वीरों को जगह दी गई है, जब पूर्व में राजे का मुख्यमंत्री कार्यकाल रहा था। इस नई रस्वीर में लिखा गया है, 'सबका साथ निभाना है, उन्नत राजस्थान बनाना है।' यही वजह है कि अब राजे की बदली प्रोफ़ाइल पिक चर्चा का विषय बनी हुई है। इसपर यूज़र्स के मिले जुले कमेंट्स आ रहे हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान भाजपा के मिशन 2023 के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर एक्टिव मोड पर आने के संकेत दे चुकी हैं। फिलहाल उनके बीकानेर संभाग में प्रस्तावित दौरे को 'शक्ति प्रदर्शन' की संज्ञा दी जा रही है, वहीं इससे पहले भी 'देव दर्शन' यात्राओं के ज़रिये अपनी सक्रियता दिखा चुकी हैं। वहीं राजे समर्थित नेता भी राजे को भाजपा का भावी सीएम चेहरा प्रोजेक्ट करने के लिए केंद्रीय संगठन से कई बार अपील कर चुके हैं।
समर्थक कर रहे 'जय-जय राजस्थान'
राजे की बदली प्रोफ़ाइल पिक के पोस्ट पर उनके समर्थक 'जय-जय राजस्थान' लिखकर उनके समर्थन में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। समर्थक उन्हें प्रदेश के भावी सीएम के तौर पर देखने की इच्छा ज़ाहिर कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, 'मिशन विधानसभा चुनाव 2023 में जन-जन की एक ही पुकार- फिर से हो वसुंधरा जी की सरकार, कहो दिल से-वसुंधरा जी फिर से।'
राजे विरोधियों की अपनी दलील
राजे के जयकारे लगाने वाले समर्थकों के बीच उनका विरोधी खेमा भी इस बदली हुई प्रोफ़ाइल पिक पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। इसके पीछे अपने-अपने तर्क दिए जा रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वसुंधरा जी, आप चुनाव होते ही 5 साल के लिए गायब हो जाते हो, चुनाव दोबारा आते ही फिर एक्टिव हो जाते हो, जनता सब जानती है।
वहीं एक यूज़र ने लिखा, 'मैडम, आपको अब आराम करना चाहिए, क्योंकि राजस्थान की जनता अब भाजपा से नया मुख्यमंत्री चेहरा देखना चाहती है।'
(नीचे पढ़ें कुछ और रोचक कमेंट्स)
कुछ इस तरह के भी आए कमेंट्स...
- ''भावी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया जी जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद''
- ''राजस्थान की सुंदरता मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से ही है, आगामी मुख्यमंत्री का पद एक बार और ग्रहण करें ऐसी प्रार्थना में भगवान राम से करता हूं।''
- ''बहुत जल्द वापस टाइम आने वाला है मैडम जी, come back 2023''
-'' संघर्ष किरोड़ी लाल मीणा कर रहा और लास्ट में आ जाना सत्ता संभालने।''
- ''So wonderful! बुआ जी को चरण स्पर्श।''
- ''भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की ओर से राजस्थान के नेतृत्व के लिए कई सर्वे हुए हैं। सभी सर्वे में राजस्थान की जनता की एक ही आवाज़ : वसुन्धरा राजे (Leader Of Rajasthan)''
- ''मैडम, suddenly प्रकट हुई हैं, सही समय पर।''
- ''राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया नहीं, तो राजस्थान में भूकंप तय है। कहो दिल से वसुंधरा फिर से।''
- ''वसुधरा जी का स्थान बीजेपी में ना होकर कांग्रेस में होना चाहिए, क्योंकि इनको बीजेपी शोभा नहीं देती, राजस्थान बीजेपी में योगी बाबा जैसा धुरंधर चाहिए।''
- ''नए नाम के साथ शुरुआत करें, कृपा वहीं से आएगी।''
- ''Election नजदीक आ गए क्या, लोग बिल से निकलने लग गए।
Updated on:
06 Sept 2022 11:21 am
Published on:
06 Sept 2022 11:10 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
