28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : वसुंधरा राजे ने फिर बोला गहलोत सरकार पर ‘बयानी हमला’, इस बार कह डाली ये बड़ी बात

Vasundhara Raje on Ashok Gehlot Government Nahi Sahega Rajasthan : वसुंधरा राजे ने फिर बोला गहलोत सरकार पर 'बयानी हमला', इस बार कह डाली ये बड़ी बात

2 min read
Google source verification
vasundhara raje on ashok gehlot government nahi sahega rajasthan

जयपुर।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। प्रदेश भाजपा के 'नहीं सहेगा राजस्थान' कैंपेन को सपोर्ट करते हुए राजे ने अपनी ताज़ा प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट सन्देश में मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बढ़ते अपराध पर कांग्रेस सरकार को ना सिर्फ घेरा है, बल्कि अपनी पूर्ववर्ती सरकार के दौरान महिला अपराधों पर लगाम कसने पर लिए फैसलों के बारे में भी याद दिलाया है।

'हमारे वक्त अपराध कम हुए, प्रदेश की साख बढ़ी'
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने महिला सुरक्षा के उद्देश्य से अभय कमांड सेंटर स्थापित किए, लेडी पेट्रोलिंग टीमें बनाई, महिला पुलिस थाने लगवाए, 24*7 हेल्प लाइन की शुरुआत की, रेलवे स्टेशनों पर महिला गार्ड लगाए, बच्चियों के साथ दुष्कर्म आरोपियों के लिए फांसी की सजा तक का कानून बनाया। हमारे इन कामों से महिलाओं के खिलाफ अपराध कम हुए और प्रदेश की साख बढ़ी थी।

'केंद्र ने भी लिए कई कड़े फैसले'
राजे ने केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के पक्ष में लिए गए कड़े फैसलों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म किया। साथ ही पॉक्सो एक्ट और अन्य महिला सुरक्षा कानून मजबूत किए हैं, जिनसे महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान, सुरक्षा व समानता बढ़ी है।

'पीएम मोदी तक ने ज़ाहिर की चिंता'
पूर्व सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान में जो महिला अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं, उसका कारण सिर्फ और सिर्फ हमारे कामों पर ध्यान नहीं देना है। प्रधानमंत्री ने सीकर, बीकानेर, आबू दौरे के दौरान राजस्थान में महिला उत्पीड़न के बढ़ रहे आंकड़ों पर कड़े शब्दों में चिंता जाहिर की थी और कहा था कि ऐसी भयावह स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई है। जयपुर का महाघेराव जनता के इसी रोष का परिणाम है।