16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के लोग दिन गिन रहे हैं कि कब इस सरकार से पिंड छूटे-राजे

पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने नदबई तमें जनसभा में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 9 वर्षों में वह कर दिखाया, जो अब तक कांग्रेस के सारे प्रधानमंत्री मिल कर नहीं कर सके।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 29, 2023

राजस्थान के लोग दिन गिन रहें हैं कि कब इस सरकार से पिंड छूटे-राजे

राजस्थान के लोग दिन गिन रहें हैं कि कब इस सरकार से पिंड छूटे-राजे

जयपुर। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने नदबई तमें जनसभा में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 9 वर्षों में वह कर दिखाया, जो अब तक कांग्रेस के सारे प्रधानमंत्री मिल कर नहीं कर सके। सब दल जीतने के लिए चुनाव लड़ते हैं, पर हम चुनाव के साथ-साथ लोगों का दिल जीतने के लिए चुनाव में उतरते हैं।

उन्होंने कहा कि नदबई के लोग आतंक के साए में जी रहे हैं। कदम-कदम पर भ्रष्टाचार है। ब्रज क्षेत्र में 551 दिन तक अवैध खनन के विरुद्ध चल रहे आन्दोलन की अशोक गहलोत ने परवाह नहीं की तो संत विजयदास दास ने आत्मदाह कर लिया। अब राजस्थान में लोग दिन गिन रहें हैं कि कब इस सरकार से पिंड छूटे।

मोदी को पीएम बनाने के लिए जनता आतुर

उन्होंने कहा विकास की जो मैराथन दौड़ मोदी ने शुरू की, उसे जारी रखने के लिए देश की जनता फिर से मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर हैं। हमारी भाजपा सरकार ने देश में पहली बार भामाशाह योजना शुरू कर महिलाओं को परिवार का मुखिया बनाया, जिसे गहलोत सरकार ने बंद कर दिया। ग़रीबों के मुफ़्त ईलाज के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदल कर चिरंजीवी योजना कर दिया, जिसमें 25 लाख तक के इलाज की घोषणा की, लेकिन 2021 से लेकर अब तक औसतन साढ़े 11 हज़ार रुपए भी एक मरीज़ पर खर्च नहीं हुए। गहलोत ने भरतपुर सहित 13 ज़िलों की लाइफ़ लाइन हमारी ईआरसीपी को अटका दिया।