12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंची राजे, CM भजनलाल ने बताया… पर्ची में नाम आने पर कैसा हुआ महसूस?

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रियों के साथ ही करीब आठ हजार भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। जबकि केंद्र की ओर से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंची। भाजपा कार्यसमिति की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी के महासचिव दुष्यंत गौतम, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी का प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रदेश इकाई के अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर और राजेंद्र राठौड़ कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन 19 जिलों में खुलेंगे नए ग्राम न्यायालय, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिए आदेश

मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं- CM भजनलाल

भाजपा की प्रदेश कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के कई कार्यकर्ता मेरे पास आते हैं और कहते हैं हमारे काम को कोई देख नहीं रहा। लेकिन सच यही है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता केंद्र के कैमरे की नज़र में है, मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं। आप लोगों के बीच में से आया हूं। जब CM पद के लिए मेरा नाम पुकारा गया तो पहले मुझे भी कुछ समझ में नहीं आया था। लेकिन ये भाजपा में ही संभव है जो कार्यकर्ताओं को बड़े पदों के लिए मौक़ा देती है।

यह भी पढ़ें : मां के प्रेमी ने नाबालिग बेटी के साथ की दरिंदगी की कोशिश, विरोध किया तो प्राइवेट पार्ट में डाल दिया गर्म तेल


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग