
Vasundhara Raje remembers mother Vijayaraje on her Birth Anniversary : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी मां दिवंगत पूर्व राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर उन्हें नमन किया। राजे ने अपने संदेश में मां विजयाराजे के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। उन्होंने मां के साथ बिताए ख़ास पलों को याद करते अनुभवों को साझा किया।
'आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा'
राजे ने ट्वीट संदेश में लिखा, 'राजपथ से निकलकर लोकपथ का दामन थामने वाली, मेरी मां, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर मेरा कोटि-कोटि प्रणाम। आपका सम्पूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति व संस्कारों की मर्यादा में रहते हुए लोकहित और लोकतंत्र की सेवा में समर्पित रहा, जो हम सभी के लिए प्रेरणा है।'
'राजनीति की 'क ख ग' आपसे सीखी'
राजे ने अपने संदेश में आगे लिखा, 'अम्मा महाराज की जयंती पर उनके वात्सल्य का स्मरण हो उठा। सच बताऊं तो आपके आंचल से बढ़कर मेरे लिए इस सृष्टि में कुछ भी नहीं है। आपकी छत्रछाया में ही मैंने राजनीति की 'क ख ग' सीखी थी और आपके आदर्शों पर चलकर ही जनता का यह प्यार और आशीर्वाद पाया है।'
'आपके सिद्धांत लाखों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा'
पूर्व सीएम ने अपनी मां विजयाराजे को संबोधित करते हुए एक अन्य ट्वीट संदेश में लिखा, 'आप अक्सर कहा करते थे कि "सार्वजनिक जीवन में पार्टी को मां मानकर उसकी सेवा करनी चाहिए तथा समाज कल्याण की भावना को अपने जीवन में आत्मसात कर राष्ट्रोत्थान में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।" आपका यह सिद्धांत ही मेरा और मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ताओं का प्रण बन गया है।
पीएम मोदी ने भी किया नमन, दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पूर्व में प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम के वीडियो का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने विजयाराजे के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार रखे थे।
वहीं प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, 'विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। वे साहस और दूरदर्शिता का पर्याय थी। उन्होंने अपना जीवन दूसरों की सेवा में समर्पित कर दिया। उनके उत्कृष्ट व्यक्तित्व के बारे में 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान मैंने जो कहा था, उसे साझा कर रहा हूँ।'
प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी विजयाराजे को उनकी जयंती पर याद करके श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
Updated on:
12 Oct 2022 11:47 am
Published on:
12 Oct 2022 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
