26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र में एक के बाद एक क्यों पहुंचे वसुंधरा राजे और सचिन पायलट?

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को एक के बाद एक जोधपुर पहुंचे। ये संभवतः पहली बार बताया जा रहा है कि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में एक ही दिन में ये दोनों नेता पहुंचे हों।

2 min read
Google source verification
Vasundhara Raje Sachin Pilot in Jodhpur Gas Cylinder Blast Incident

जयपुर।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर पहुंचे। संभवतः ये पहली बार है जब राजे-पायलट एक ही दिन में जोधपुर में रहे हैं। दरअसल, दोनों नेता यहां अपने-अपने पूर्व निर्धारित दौरे के सिलसिले में पहुंचे थे।

गैस दुखांतिका के पीड़ित परिजनों से मिले

जोधपुर के भूंगरा गांव में गैस सिलेंडर त्रासदी के शोक संतप्त परिजनों से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का मिलने पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज सुबह पहले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और फिर उनके कुछ देर बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भूंगरा गांव पहुंचे। दोनों नेताओं ने बारी-बारी से शोक संतप्त परिजनों के घर पहुंचकर संवेदनाएं प्रकट की और ढांढस बंधाया।

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भूंगरा गाँव दौरे के दौरान उस घटनास्थल का भी जायज़ा लिया जहां ये त्रासदी हुई थी। पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद पायलट ने आशापूर्ण बिल्डकॉन कंपनी जोधपुर और कांग्रेस पार्टी के पूर्व सचिव करण सिंह की ओर से प्रति मृतक परिवार को 50 -50 हज़ार के 35 चेक वितरण किए।

जानकारी के अनुसार सचिन पायलट ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भूंगरा गैस त्रासदी के मृतक परिजनों को विशेष पॅकेज के ज़रिए आर्थिक संबल दिए जाने का आग्रह करते हुए पत्र भी लिखा है।


वसुंधरा ने भी बंधाया ढांढस

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी गैस त्रासदी के पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की। मृतक परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधवाया। इस दौरान वसुंधरा समर्थित नेता और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व सीएम जोधपुर दौरे के दौरान बीएसएफ मुख्यालय भी पहुंची जहां उन्होंने लोंगेवाला युद्ध के नायक श्री भैरोसिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि भारत माता के शौर्य सपूतों को अलविदा कह देना आसान तो नहीं है, लेकिन गर्व है कि उनकी अमर गाथाएं दसों दिशाओं में अनंतकाल तक गूंजती रहेगी।

अब तक 35 की मौत
शेरगढ़ संभाग के भूंगरा गांव में 8 दिसंबर को सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। शादी की तैयारियों के बीच घर में चाय बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। हादसे में करीब 50 लोग घायल हुए थे जबकि गंभीर घायल एक के बाद एक दम तोड़ते चले गए। मृतकों की संख्या 35 तक पहुंच गई। पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से मुआवज़ा दिलाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन भी हुए।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग