
रणधीर भिंडर की राजे से मुलाकात, कटारिया बोले सामूहिक निर्णय से चलती है पार्टी
जयपुर।
वल्लभनगर उपचुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर के बीच फिर अदावत देखने को मिल रही है। इसी बीच भिंडर की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद सियासत गरमा गई है। हालांकि कटारिया ने इस मुलाकात को सामान्य बताया और कहा कि भाजपा किसी एक व्यक्ति के कहे नहीं बल्कि सामूहिक निर्णय के आधार पर चलती है।
कटारिया ने कहा कि मैं तो पार्टी के निर्णय को मानकर चलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं वो पार्टी में नहीं आ सकते, भिंडर ऐसा सोचते हैं तो पहले वे मुझे भाजपा से बाहर निकालें और फिर आएं। क्योंकि मैं तो ऐसा कुछ नहीं सोचता। कटारिया से पूछा गया कि वल्लभनगर विधानसभा सीट पर बिना रणधीर सिंह भिंडर के भाजपा चुनाव नहीं जीत पाती, तब कटारिया ने कहा कि ऐसा नहीं है। भाजपा इस सीट पर आज से नहीं, बल्कि 1952 से ही मजबूत स्थिति में है। मैं 100 फीसदी विश्वास से कहता हूं कि यहां भाजपा जीतने की स्थिति में है। इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में ही 80 हजार मतों की बढ़त भाजपा को मिली थी।
धारीवाल पहले अपने घर को संभालें
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर आए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर कटारिया ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि धारीवाल पहले अपने कांग्रेस के घर को संभाल लें और दूसरों की पंचायत में न पड़ें, क्योंकि उनकी दखलअंदाजी यहां उपयोगी नहीं होगी। डोटासरा के आरएसएस को लेकर आए बयान पर भी कटारिया ने कहा कि डोटासरा जैसे व्यक्ति के किसी बयान के बारे में जवाब देना भी मेरे लिए उचित नहीं है। क्योंकि वह बहुत विद्वान हैं, शिक्षा मंत्री हैं।
Published on:
27 Aug 2021 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
